शनिवार, 18 जून 2022

अग्निपथ' के विरोध में आज युवा संगठनों का बिहार बंद, RJD और वाम दलों का है समर्थन

सैन्य भर्ती के लिए केंद्र द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बीते तीन दिनों से देशभर में प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को केंद्र की ओर से योजना और उससे जुड़े प्रक्रिया की घोषणा के बाद युवा सड़क पर उतर आए हैं. यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य राज्यों में छात्र बीते तीन दिनों से हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर बिहार और यूपी में युवा जमकर हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं पर हमले के साथ-साथ कई जगह युवाओं द्वारा ट्रेनों में आग लगाई गई है. साथ ही जमकर तोड़फोड़ और उपद्रव मचाया गया है. 
शनिवार को बिहार में युवा संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. युवा संगठनों के आह्वान को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी और वाम दलों का साथ मिला है. आरजेडी की ओर से कहा गया कि केंद्र की अग्‍न‍िपथ योजना से युवाओं में नाराजगी है. छात्र संगठनों ने 18 जून को ब‍िहार बंद का आह्वान किया है. छात्रों द्वारा बंद के आह्वान को महागठबंधन के नेताओं ने समर्थन देने का फैसला लिया है. 

लेबल: