कुछ राज्यों में झमाझम बारिश तो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हीट वेव से तपेगा जमीन

नई दिल्ली. प्री मानसून बारिश देश के कई राज्यों में जारी है तो वहीं कुछ राज्यों में हीट वेव की स्थिति फिर से बनने की संभावना शुरू हो गई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है. इसके अलावा रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक और केरल के एक या दो हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही राजस्थान के दक्षिण, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव संभव है ।
और नया पुराने