विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से बिजली चोरों में दहशत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 मई 2022

विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से बिजली चोरों में दहशत

विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कारवाईसे बिजली चोरों में दहशत 

 

शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश, मिर्जापुर विंध्याचल में विद्युत विभाग द्वारा विगत दो पखवाड़े से बिजली चोरी के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अष्टभुजा मंदिर के समीप, मां विंध्यवासिनी मंदिर के समीप, बरतर स्टैंड समेत कई मोहल्लों में तीन दर्जन के विरूद्ध बिजली चोरी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पूर्व सभासद, गेस्ट हाउस संचालक, दुकानदार एवम घरेलू मीटर बाईपास कर चोरी करने वालों के विरूद्ध कारवाई की गई है।मॉर्निंग रेड, औचक निरीक्षण व कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 110 किलोवॉट की चोरी के विरूद्ध लगभग एक करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। 

संभ्रांत स्थानीय की मानें तो विगत दो दशकों में विद्युत विभाग की यह सबसे बड़ी कारवाई है। इस कारवाई के बाद कतिपय लोगों द्वारा स्थानीय उपकेंद्र के अवर अभियंता पर अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दर्जनों फर्जी शिकायतें स्थानीय थाने में दी गई हैं। जिसके स्थलीय निरीक्षण में झूठी शिकायतों का पर्दाफाश हो चुका है। कुछ मनबढ़ प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कारवाई के बाद दबाव बनाने की नीयत से न्यायालय में 156(3) के तहत मनगढ़ंत आवेदन दिया गया है। झूठी शिकायतों के अंबार के बीच विभाग की कारवाई बदस्तूर जारी है दर्जनों लोगों द्वारा स्वयं आगे आकर मीटर लगवाया जा रहा है एवम स्वयं घर का लोड बढ़वाया जा रहा है। अवर अभियन्ता ने बताया कि कारवाई से परेशान तथाकथित पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेजा जा रहा है। शासन की मंशानुरूप कारवाई होती रहेगी। शासन का निर्देश मिला है कि लाइन लॉस कम किया जाना है। 

तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages