शनिवार, 2 अप्रैल 2022

घर बनाना हुआ महंगा ,सीमेंट सरिया की महंगाई के बाद ईंट पर जीएसटी हुआ दोगुना

भारत- मकान बनाने का सपना देख रहे आम आदमी और निर्माण क्षेत्र को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरिये, सीमेंट और सेनेटरी सामान की महंगाई केे बाद अब ईंटों की बारी है। केंद्र सरकार ने ईंटों पर लगने वाले जीएसटी को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। पहले सभी तरह की ईंटों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लग रहा था। एक अप्रैल से अब ईंटों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत होगी। इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ छोड़ने की शर्त पर जीएसटी आधा हो सकेगा लेकिन इससे आम उपभोक्ता को कोई राहत नहीं मिलेगी।

लेबल: