2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. बीजेपी के लिए ये काफी अहम चरण है क्योंकि 2017 में इन 57 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
अंबेडकरनगर- 58.68 %
बलिया: 51.78 %
बलरामपुर: 48.41 %
बस्ती: 54.07 %
देवरिया : 51.51 %
गोरखपुर: 53.86 %
कुशीनगर: 55.01 %
महाराजगंज: 57.48 %
संत कबीर नगर: 51.14 %
सिद्धार्थनगर: 49.83 %