मंगलवार, 15 मार्च 2022

यूपी में 36 सीटों पर होगा विधान परिषद का चुनाव ,जानिए कौन डालेगा वोट

यूपी -36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद में बहुमत की लड़ाई तेज होगी. पहले चरण के लिए नामांकन 19 मार्च तक किए जा सकेंगे. विधान परिषद चुनाव के दूसरे चरण में छह सीटों के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन किया जा सकेगा. सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को इनकी गिनती होगी. मौजूदा समय में विधान परिषद में सपा का बहुमत है. स्थानीय निकाय की सीटों पर सांसद, विधायक, नगरीय निकायों, कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों के सदस्य, ग्राम प्रधान वोटर होते हैं. 

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी । उप निदेशक पंचायत ने आगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती क...