केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने के लिए पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने के लिए पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती/भानपुर -केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकार अवनीश अवस्थी को धमकाने के मामले में वेब मीडिया एसोसिएशन व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भानपुर तहसील इकाई के पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी गिरीश कुमार झा व तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी को सौंपा। 
पत्रकारों ने कहा कि लखीमपुर में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के दौरान पत्रकार द्वारा सवाल करने पर गृह राज्यमंत्री ने कॉलर पकड़कर अपमानित किया आ
एवं अभद्र व्यवहार किया जिससे पत्रकार संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। पत्रकारों नें मांग किया कि गृहमंत्री राज्यमंत्री को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही ऐसे आपराधिक चरित्र वाले नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।

 इस दौरान गिरिजेश त्रिपाठी, अवधेश श्रीवास्तव, सौरभ वीपी वर्मा, धर्मेंद्र भट्ट, विमलेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पाण्डेय, अजय पाण्डेय, कुलदीप चौधरी, बृजलाल जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, शैलेश पाण्डेय, प्रदीप कुमार पाण्डेय, अजय कुमार, अतुल भट्ट व अखिलेश दुबे ,अजीत सिंह मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages