पार्टी ने सदर विधानसभा से समाजसेवी डॉक्टर बीoकेo वर्मा के पुत्र आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है वहीं महादेवा विधानसभा से लक्ष्मीचंद्र खरवार को प्रत्याशी घोषित किया है ।
इस दौरान सल्टौआ गोपालपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता अशोक मिश्रा भी दल -बल के साथ बसपा में शामिल हो गए कयास लगाया जा रहा है कि रुधौली विधानसभा से अशोक मिश्रा बसपा से प्रत्याशी होंगे ।