वोट न देने पर कटेंगे 350 रुपये ?चुनाव आयोग ने दिया स्पष्टीकरण - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

वोट न देने पर कटेंगे 350 रुपये ?चुनाव आयोग ने दिया स्पष्टीकरण

नई दिल्‍ली : चुनाव आयोग (Election Commission) के नाम से एक फर्जी खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मतदान नहीं करने पर चुनाव आयोग 350 रुपये का जुर्माना लगाएगा. दिल्‍ली पुलिस ने रविवार को इस मामले में जांच शुरू कर दी है. दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, कुछ वक्‍त से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर में चुनाव आयोग के हवाले से कहा गया है कि वोट नहीं डालने पर लोगों के बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. 

बाद में चुनाव आयोग ने इस खबरों को अफवाह बताते हुए स्‍पष्‍टीकरण दिया था कि ऐसी कोई कटौती नहीं की जाएगी. 

हालांकि चुनाव आयोग के स्‍पष्‍टीकरण के बावजूद यह अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट को सौंपा गया है. पुलिस ने असंज्ञेय अपराध के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. 


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages