राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का बस्ती के चारों तहसीलों पर धरना प्रदर्शन 12 नवंबर को - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 10 नवंबर 2021

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का बस्ती के चारों तहसीलों पर धरना प्रदर्शन 12 नवंबर को

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के संदर्भ में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के द्वारा जाति आधारित जनगणना ना करने, तीन कृषि कानून, ईवीएम एवं एनआरसी, सीएए, एनपीआर के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण की मांग को लेकर 5 चरणों में आंदोलन घोषित किया गया है। इस आंदोलन में पहले और दूसरे चरण का आंदोलन क्रमशः 15 और 29 अक्टूबर को किया जा चुका है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आंदोलन के तीसरे चरण के अंतर्गत 5 तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया जाना है। 

इसी के अंतर्गत बस्ती के चारों तहसीलों पर बस्ती सदर, हरैया, रुधौली तथा भानपुर में आगामी 12 नवंबर को धरना प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है।इसकी जानकारी  बस्ती के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र पटेल ने पत्रकारों को दिया।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages