शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

बस्ती- एक्शन में डीएम सौम्या अग्रवाल , ग्राम विकास अधिकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- सल्टौआ विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश शुक्ला और सेवन ग्राम पंचायत अधिकारी राम नेवास के खिलाफ शुक्रवार को कप्तानगंज थाने में वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं 2012 -13 तक का अभिलेख गायब करने के आरोप में एडीओ सहजराम की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है 

ग्राम पंचायत कौडीकोल में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पीएम कार्यालय में की गई थी जिसे संज्ञान में लेकर पीएम कार्यालय ने जांच के आदेश दिया था।जिसमे घोटाला करने और अभिलेख को छिपाने का आरोप सच साबित हुआ। बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा मनरेगा के कार्य के नाम पर घोटाला किया गया था।

लेबल: