न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती- सल्टौआ विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठिला के प्रांगण में  न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सोनहा  राम कृष्ण मिश्र व विशिष्ट अतिथि  उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंन्त्री विजय प्रकाश चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।खेल प्रभारी बब्बन पाण्डेय के निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

  खेल प्रतियोगिता में उ0प्रा0 विद्यालय कोठिला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वय द्वारा प्रतियोगियों को खेल भावना की शपथ भी दिलाई गई।
 
 मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सोनहा रामकृष्ण मिश्र ने कहा कि खेल व खेल भावना का समावेश छात्रों के जीवन मे शामिल होना नितांत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंन्त्री  विजय प्रकाश चौधरी ने कहा कि खेल बच्चोँ के सर्वांगीण विकास में सहायक है। स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।

 संकुल प्रभारी भाष्कर दूबे ने आये हुए अतिथियों उ0प्रा0 शिक्षक संघ सल्टौआ के अध्यक्ष राम भारत वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद पासवान,संयुक्त मंन्त्री चन्द्रशेखर पाण्डेय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक मनीष कुमार मिश्र एवं पूर्व ए० बी० आर० सी० संदेश रंजन को कैप पहनाकर व बैज लगाकर स्वगत किया।

  खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुड़री व उ0प्रा0 कोठिला का दबदबा रहा। प्राथमिक स्तर कबड्डी में  बालक व बालिका दोनों वर्गों  में  प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुड़री विजेता रहा। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठिला बालक व बालिका दोनों वर्गों में विजेता रहा। प्राथमिक संवर्ग बालक 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय आमा करमहिया के मो0 खालिद, 100 व 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कोरिया डीह के मो0 अक़ीम विजयी रहे। प्राथमिक वर्ग बालिका 50 व 100 मी0 दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बनरही की रोशनी, 200 व 400 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुड़री की खुशनुमा प्रथम स्थान पर रही।

उच्च प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग के 100 मी0 दौड़ में उ0प्रा0 विद्यालय के शिवा, 200 मी0 में उ0प्रा0 विद्यालय कोठिला के कौशल, जबकि उ0 प्रा0 वर्ग बालिका 100 मी0 दौड़ में उ0प्रा0 विद्यालय कोठिला की सलोनी, 200 मी0 दौड़ में उ0प्रा0 विद्यालय कोठिला की ही लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रहीं। रिंग बाल प्रतियोगिता में प्रा0वि0 कोरिया डीह की रुचि व शिव कुमार ने प्रतिभाग किया।

न्याय पंचायत स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में 11 प्राथमिक व 04 उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित कुल 15 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।खेल प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरान्त कार्यकम के विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंन्त्री विजय प्रकाश चौधरी व ब्लाक इकाई सल्टौआ के अध्यक्ष राम भरत वर्मा द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर पुरष्कृत किया गया।
 
इस अवसर पर शिव कुमार यादव,सत्येन्द्र कुमार सिंह,लाल साहब पाण्डेय,संजीव कुमार,मनोज कुमार,राजकुमार,बच्चाराम,राजकुमार,शहजाद,मनीष कुमार पाण्डेय,सौम्या पाण्डेय,संजय वर्मा,मनोज चौधरी,कन्हैयालाल,बहरैची प्रसाद,आदित्य प्रकाश गिरी,अशोक कुमार,प्रमोद व मेराज उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages