बस्ती-ग्रापए की बैठक में पत्रकार हितों पर हुई चर्चा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 17 अक्तूबर 2021

बस्ती-ग्रापए की बैठक में पत्रकार हितों पर हुई चर्चा

बस्ती- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई भानपुर की एक बैठक तहसील अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के अध्यक्षता में रविवार को सोनहा स्थित डाक बंगले में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से  संगठन की मजबूती व पत्रकार साथियों के द्वारा एक कोष व समय समय पर मासिक बैठक के लिए तथा तहसील पर सेमिनार आयोजित करने के लिए चर्चा भी हुई। व्यापार मंडल भानपुर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष भगवंत गुप्ता द्वारा पदाधिकारियों व सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बस्ती मंडल महामंत्री कमलेन्द्र पटेल, संगठन मंत्री गिरजेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अनूपलाल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रशान्त पाण्डेय, विमलेश श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, बृजलाल जायसवाल, आदित्य रंजन धर दूबे, विकास पाण्डेय, अजय पाण्डेय, सौरभ वीपी वर्मा ,धर्मेंद्र कुमार एवं कुलदीप चौधरी मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages