बस्ती -मनवर नदी में पानी बढ़ने के कारण बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पूरा पिरई (तकिया) ग्राम पंचायत भैवापार,मुस्तफाबाद,रानीपुर,मोहम्मदपुर,गोविंदा पुर नदी के आसपास बसे गांव में पानी घुसने से धान की फसल को काफी नुकसान हो रहा है ।
समाजवादी नेता शमीम अहमद खान,मोहम्मद नासिर खान,राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक संस्था हाजी मोहम्मद खालिद , महेशर अली ने बताया कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिससे काफी समस्या हो रही है , ग्रामीणों ने बताया कि आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही फसल भी बर्बाद हो गए हैं।ग्रामीणों ने समस्या पर समाधान मांगा है।