उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा को सर्वाधिक सीटें , शतक से चूक गई सपा

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी सर्वाधिक सीटें मिली है. ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी के खाते में 625 से ज्यादा सीटें गई हैं जबकि मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी 100 का आंकड़ा पार करने में विफल रही ।

प्रदेश के 825 ब्लॉक प्रमुख  (Block Pramukh Election) के चुनाव में बीजेपी को 626 सीटें मिली, जबकि समाजवादी पार्टी के कब्जे में 98 सीटें आई हैं. शेष 101 सीटें अन्य के खाते में गई हैं जिसमें बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं.

सूबे में पहले ही 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए थे, जबकि 476 सीटों पर शनिवार को मतदान (Election Voting) कराया गया.


और नया पुराने