सोमनाथ सोनकर
बस्ती- भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में संजय चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जनपद में में भाजपा समर्थित नौ सदस्य हैं जिन्होने जीत हासिल की है।. सपा समर्थित 16, कांग्रेस समर्थित एक, बसपा समर्थित छह, भासपा समर्थित दो, भीम आर्मी समर्थित एक और अन्य आठ सदस्य हैं ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री से लेकर मतगणना तक का कार्य न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में होगा उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 26 जून 2021 को नाम निर्देशन पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जायेगा तथा इसी दिन दोपहर 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी ।