नई दिल्ली : कोरोना के मामलों की रफ्तार अब थमती दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 2795 मरीजों की मौत हुई है. देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 044 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 18 लाख 95 हजार 520 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 19वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. देश में अभी तक 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 2,55,287 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 6.62 फीसदी हो गई है है, यह लगातार आठ दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है. देश में अभी तक कुल 34,67,92,257 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,25,374 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी
भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी । उप निदेशक पंचायत ने आगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती क...
-
तहकीकात समाचार त तह कीकात समाचार एक पत्रिका और / ऑनलाइन वेवपोर्टल न्यूज है ; है Contact Us -...
-
बस्ती जनपद के दो ग्राम पंचायत में राज्य वित्त ,केंद्रीय वित्त एवं मनरेगा के पैसे को अनियमितित तरीके से भुगतान का आरोप ,शासन और लोकपाल से शिक...
-
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस में गजब हो गया. बुधवार को हाथ में भारी भरकम पीला बोरा लेकर एक युवक डीएम ऑफिस में ...