उत्तर प्रदेश में एक हप्ते के लिए फिर बढ़ाया गया आंशिक कोरोना कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने प्रदेश में पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था। पूर्व में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया गया था, जिसे अब 7 दिन और बढ़ाया गया है। इस दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य जारी रहेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार मे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई की सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य आदि जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।
और नया पुराने