उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज के बाद अब पाँच और शहरों में रात्रि कर्फ़्यू का एलान कर दिया गया है.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दो ज़िलों, गौतम बुद्ध नगर और ग़ाज़ियाबाद के अलावा मेरठ, बरेली और सहारनपुर में रात्रि कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की गई है.
गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद और मेरठ में रात्रि कर्फ़्यू की शुरुआत गुरुवार से ही हो गई जबकि बरेली और सहारनपुर में यह शुक्रवार से लागू होगा.
रात्रि कर्फ़्यू फ़िलहाल 17 अप्रैल तक के लिए लगाया गया है और इस दौरान ज़रूरी सेवाओं के लिए आवागमन में छूट रहेगी.
इस बीच, राज्य में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.
गुरुवार को यूपी में कोरोना के अब तक सबसे ज़्यादा 8,490 मामले मिले, जबकि 39 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
संक्रमण के लिहाज़ से यूपी में एक दिन में यह सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 11 सितंबर को एक दिन में सबसे ज़्यादा 7,103 कोरोना संक्रमित मिले थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को उन 13 ज़िलों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है जहां संक्रमण की दर सबसे ज़्यादा है.
ये सभी नोडल अधिकारी 15 दिनों तक संबंधित ज़िले में रुक कर डीएम के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे. इनकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा.
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 26 डॉक्टर और कर्मचारी गुरुवार को भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इससे पहले यहां केजीएमयू के वीसी समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉज़िटिव मिले थे जिसके बाद 153 का डॉक्टरों और कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया.
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में सबसे ज़्यादा है.