पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिया अहम सुझाव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिया अहम सुझाव

Allahabad High Court On UP Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कुछ सलाह दिया है 

पंचायत चुनावों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव इस तरह से कराए जाएं कि कोई जुलूस ना निकले. अदालत ने कहा कि चाहे वह नामांकन हो, चुनाव प्रचार हो या मतदान हो, हर चरण में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए.- Uttar Pradesh Gram Panchayat Chunav:

मालूम हो कि पहले चरण यानी 15 अप्रैल को 19 जिलों में मतदान होगा. बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, सहारनपुर, जौनपुर, श्रावस्ती ,भदोही, गाजियाबाद, रामपुर, प्रयागराज, बरेली, संतकबीर नगर, गोरखपुर, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या में लोग अपने गांवों के प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालेंगे. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दौरान बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, बागपत, वाराणसी, प्रतापगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) लखनऊ, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, इटावा, ललितपुर, आजमगढ़, चित्रकूट और महाराजगंज में मतदान होगा. 

26 अप्रैल को तीसरे चरण में भी 20 जिलों में वोटिंग होगी. इस दौरान सिद्धार्थनगर, देवरिया, फिरोजाबाद, औरैया, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, बलिया, उन्नाव, मिर्जापुर, अमेठी, बाराबंकी, कानपुर देहात, शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, चंदौली, मुरादाबाद और बलरामपुर वोट डाले जाएंगे.

वहीं चौथे और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को 17 जिलों में चुनाव होगा. इस दौरान संभल, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मऊ, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बांदा, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कौशांबी, सोनभद्र, गाजीपुर, कुशीनगर, और शाहजहांपुर जिले में लोग मतदान करेंगे.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages