बस्ती- जनपद के रामनगर ब्लाक के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख राम नरेश चौधरी का बीती रात निधन हो गया। वें करीब पचास वर्ष के थे। इनके निधन से जिले के राजनैतिक क्षेत्र में शोक की लहर है , निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध है।
बस्ती जिले के रामनगर विकास खण्ड के नउवागांव में साधारण किसान परिवार में जन्में राम नरेश चौधरी लगातार तीन बार ब्लाक प्रमुख रहे। इनके पिता स्व. राम चरन चौधरी एक प्रगतिशील किसान थे। जानकारी के मुताबिक चार पांच दिन पूर्व इन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। उसके बाद किसी कार्य से अयोध्या गये थे। इसी बीच इन्हें तेज बुखार हो गया, और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी । आनन फानन में उन्हें श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बीती रात करीब दो बजे इनका निधन हो गया।राम नरेश अपनी अपनी सादगी और व्यवहार कुशलता, सौम्य स्वभाव के कारण राजनीतिक जीवन में सफल रहे
। इनके चाहने वालों मित्रों, शुभचिंतकों की शोक संवेदनाओं का सोशल प्लेटफार्म पर तांता लगा हुआ है।