केoसीo श्रीवास्तव
उन्होंने शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत में 3 सफाईकर्मी की तैनाती है लेकिन महीनों से वें गांव में नही आ रहे हैं जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के तिनोहवा ,बजारवा एवं हसनगढ़ में गंदगियों का अंबार है और उससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि गांव में अभियान चला कर सफाई का कार्य करवाया जाएगा एवं दवा का छिड़काव होगा।