बस्ती- उपजिलाधिकारी से हुई गांव में सफाईकर्मी न आने की शिकायत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 15 मार्च 2021

बस्ती- उपजिलाधिकारी से हुई गांव में सफाईकर्मी न आने की शिकायत

केoसीo श्रीवास्तव

भानपुर -रामनगर विकास खंड के पिरैला नरहरिया ग्राम पंचायत के निवासी अशोक चौधरी ने उपजिलाधिकारी भानपुर आनंद श्रीनेत को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सफाईकर्मी के न आने से सार्वजनिक स्थानों पर गंदगियों का ढेर जमा हुआ है।
            शिकायतकर्ता अशोक चौधरी
 उन्होंने शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत में 3 सफाईकर्मी की तैनाती है लेकिन महीनों से वें गांव में नही आ रहे हैं जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के तिनोहवा ,बजारवा एवं हसनगढ़ में गंदगियों का अंबार है और उससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि गांव में अभियान चला कर  सफाई का कार्य करवाया जाएगा एवं दवा का छिड़काव होगा।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages