बस्ती- खंडहर में तब्दील हो गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर का आवासीय भवन

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- जनपद के भानपुर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आवासीय भवन का निर्माण शायद इसी उद्देश्य से कराया गया था कि यहां पर मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम रहेगी ताकि 24 घंटे यहां पर आने वाले मरीजों को सेवा मिले लेकिन जिम्मेदार जनों के निरंकुशता के चलते करोड़ों रुपए की लागत से बना आवासीय भवन बिना प्रयोग के ही जर्जर हो गया।
डॉक्टरों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 3 मंजिला आवासीय फ्लैट का निर्माण करवाया गया है लेकिन आज तक इस भवन में रहने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग के लोग नही पहुंचे जिसका परिणाम है कि पूरा भवन अब भूत बंगला बनकर रह गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन ने बताया कि जर्जर भवन को मरम्मत करवाने एवं उसे रहने योग्य बनाने के लिए बजट की मांग की गई है धन स्वीकृति होने के बाद भवन का मरम्मत करा दिया जाएगा एवं मेडिकल स्टॉप को रहने के लिए भवन आवंटित कर दिया जाएगा।


और नया पुराने