चेन्नई : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) की तेज होती तैयारियों के साथ लॉकडाउन (LOck Down) 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है. तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होना है.
लॉकडाउन के तहत सरकारी-निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक प्रतिष्ठान अलग-अलग समयावधि में थोड़े-थोड़े कर्मचारियों की ही उपस्थिति होगी. कोविड से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कंटेनमेंट जोन को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक सेवा और छूट वाली अन्य सेवाओं के अलावा अन्य तरह की हवाई यात्राएं भी प्रतिबंधित रहेंगी.