बुधवार, 31 मार्च 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 53,480 नए COVID-19 केस, 354 की मौत

देश में एक साल बाद फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है जिससे पिछले तीन चार महीनों में जो कमियां आई थीं वह उसमें एक बार फिर तेजी से उछाल आया । देश में पिछले 24 घंटों 53480 नए मामले दर्ज हुए हैं इस दौरान 354 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

लेबल: