साल 2004 में सचिन जोशी के पिता जगदीश पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस इब्राहिम के साथ करीबी रिश्ते होने का भी आरोप लगा था.
देश के बेहद चर्चित गोवा गुटखा किंग कहे जाने वाले जगदीश जोशी के बेटे सचिन जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ED की मुम्बई ब्रांच द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है. ओमकार बिल्डर से जुड़े 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की गई है. सचिन जोशी राजस्थान के रहने वाले हैं. सचिन जोशी विजय माल्या का विवादित बंगला खरीदने के चलते चर्चित हुए थे. सचिन साउथ इंडियन और बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुका एक चर्चित कारोबारी है.