इस राज्य में हुआ पंचायत चुनाव के तारीख की घोषणा ,4 चरणों में होगा मतदान ,इसी महीने में होगा पहले चरण का चुनाव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

इस राज्य में हुआ पंचायत चुनाव के तारीख की घोषणा ,4 चरणों में होगा मतदान ,इसी महीने में होगा पहले चरण का चुनाव

राजस्थान में पंच और सरपंच के 3848 पदों पर सोमवार को चुनावों की घोषणा कर दी गई है। इस बार 4 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 28 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 4 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर और चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई। बता दें कि पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था।
कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। साथ ही, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। मतदान की टाइमिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। अब सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाते हुए मतदान करवाया जाएगा।

4 चरणों में होगा चुनाव:

प्रकिया पहले चरण दूसरे चरण तीसर चरण चौथा चरण
नामांकन 19 सितंबर 23 सितंबर 26 सितंबर 30 सितंबर

नामांकन पत्रों की समीक्षा 20 सितंबर 24 सितंबर 27 सितंबर 1 अक्टूबर

नामांकन वापसी 20 सितंबर 24 सितंबर 27 सितंबर 1 अक्टूबर

चुनाव चिन्ह का आवंटन 20 सितंबर 24 सितंबर 27 सितंबर 1 अक्टूबर

मतदान 28 सितंबर 3 अक्टूबर 6 अक्टूबर 10 अक्टूबर
इनमें पहले चरण में 26 जिलों की 1003, दूसरे चरण में 1028, तीसरे चरण में 943 और चौथे चरण में 874 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होगा। इसमें 35,968 वार्ड पंच भी चुने जाएंगे। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिला शामिल हैं।

7463 ग्राम पंचायतों में पहले हो चुके हैं चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव जनवरी और मार्च माह में संपन्न कराए जा चुके हैं। इसके बाद 3861 ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाने थे। इनमें से 13 ग्राम पंचायतों को पूर्ण और आंशिक पूर से नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया। इसके बाद अब 3848 ग्राम पंचायतों पर आम चुनाव होंगे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages