बस्ती- 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा का धरना, भानपुर में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तहसील में घुसने से रोका - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 21 सितंबर 2020

बस्ती- 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा का धरना, भानपुर में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तहसील में घुसने से रोका

भानपुर: समाजवादी पार्टी के  शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भर के तहसील मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में आज भानपुर तहसील में विधानसभा अध्यक्ष मो०उमर खान नेतृत्व में सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए सपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश भर में बेकाबू कोरोना संक्रमण, सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, किसानों, छात्रों, महिला सुरक्षा व भ्रष्टाचार आदि मांगो को लेकर  प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के दौरान भानपुर तहसील गेट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

  सड़क पर नारेबाजी करते हुए  सपा कार्यकर्ता तहसील के अंदर जा रहे थे लेकिन मौके पर सीओ रुधौली शक्ति सिंह व भारी संख्या में मौजूद रही तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तहसील परिसर में उन्हें घुसने ही नहीं दिया ,बाद में विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व विधायक राम ललित चौधरी आदि ने तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी को बाहर ही मांग पत्र सौंपना पड़ा।

 मांग पत्र में भानपुर में बन रहे अग्नि शमन केंद्र को जल्द सेवा के लाने, जर्जर विद्युत खम्भों को ठीक कराने, क्षेत्र के जर्जर हो चुके देईपार, दसिया, घोलवा व मझौआ मार्ग की मरम्मत, वाल्टरगंज चीनी मील को चलाने व बकाया दिलाने, जंगली जानवरों से फसलों से बर्बादी को रोकने, सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को बंद करने, फसलों में ओलावृष्टि आदि से हुए नुकसान को दिलाने, बिजली दर वृद्धि व लॉकडाउन के दौरान स्कूली छात्रों के फीसमाफी आदि समस्याएं शामिल रहीं।

इस दौरान सूर्य नारायण पाण्डेय, प्रमोद यादव, महेश चौधरी,विजय प्रकाश वर्मा,उमाशंकर यादव, सहाबुद्दीन,रामचन्द्र यादव,  महेश चौधरी, राधेश्याम यादव,  जमुना यादव, महेंद्र यादव , जर्सी यादव , शिवप्रसाद यादव, राजमंगल वर्मा,देवी यादव, शिव मूरत एडवोकेट, रामतीरथ यादव, छोटेलाल यादव आदि मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages