बस्ती - सल्टौआ ब्लॉक के इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत से हुआ जमकर लूट - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 22 अगस्त 2020

बस्ती - सल्टौआ ब्लॉक के इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत से हुआ जमकर लूट

विश्वपति वर्मा(सौरभ)

बस्ती - जनपद के सल्टौआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बसडीला में भ्रष्टाचार का एक मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत से ग्राम प्रधान मानदेय के नाम पर पंचायत के धन में घोटाला किया गया है।
ग्राम पंचायत में 31 मार्च 2020 को ग्राम विकास के खाते से 84 हजार रुपया ग्राम प्रधान मानदेय के नाम पर निकाला गया जो दो वर्ष का मानदेय है उसके बाद इसी सत्र में 10 अगस्त 20120 को 1 लाख 08 हजार 500 रुपया निकाला गया जिसमें बताया गया कि जनवरी 2018 से मार्च 2020 तक प्रधान मानदेय लिया गया है।
ग्राम पंचायत में एक सत्र में 1,92,500 (1 लाख 92 हजार 500) निकाला गया जो  4 साल से ज्यादा का मानदेय है इसी प्रकार हर वित्तीय वर्ष वर्ष में पैसे की निकासी की गई है जिससे यह प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत के धन को जिम्मेदारजनों द्वारा सुनियोजित तरीके से लूटा गया है। 
इसके अलावा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7400 रुपया कुर्सी खरीदने के नाम पर खर्च किया जो केवल और केवल निजी प्रयोग है साथ ही कई योजनाओं के नाम पर लाखो रुपये का गबन ग्राम पंचायत में किया गया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages