रविवार, 9 अगस्त 2020

डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे गए बस्ती के युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिभावान युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को यूoएन एनoएसoसी, आयर लैंड,  डीoपीoआरoएमoआई, नाईजीरिया द्वारा  डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ।
यह सम्मान चन्द्र प्रकाश चौधरी को मानव शांति सुरक्षा व कला संस्कृति के उत्थान विकास के कार्यों के लिए प्रदान किया गया । 

चन्द्रप्रकाश मूल रूप से बस्ती जनपद के निवासी हैं वह कई वर्षों से असहाय बच्चो को नि: शुल्क कला शिक्षा व पठन पाठन सामग्री प्रदान करते रहे हैं एवं अपनी चित्रकारी की बदौलत अनेको बार राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो कर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं।

लेबल: