केoसीo श्रीवास्तव
परिवारजनों के मुताबिक बस्थनवा ग्राम पंचायत के चौरा गांव निवासी बनवारी चौधरी बृहस्पतिवार को सुबह धान के खेत मे काम कर रहे थे इसी बीच खेत से होकर गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में वह आ गए जिससे वह मूर्छित होकर गिर गए .जानकारी के तुरन्त बाद परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर इसकी पुष्टि किया।
नाबालिक बच्चों के सामने बड़ी मुसीबत
बनवारी चौधरी पेशे से किसान थे जो खेती-बाड़ी करके अपनी और अपने परिवार को आगे लेकर चल रहे थे लेकिन इसी बीच बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत की सूचना पर परिवार के साथ पूरे गांव में सन्नाटा छा गया .
एक तरफ पत्नी कुशलावती देवी जहां बेहोश होकर पड़ी हुई थीं वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था 16 वर्षीय बेटी पूनम ,12 वर्षीय बेटा गोरखनाथ और 08 वर्षीय सबसे छोटे लड़के कृष्णा भी रो -रो कर बेहाल हो चुके थे।