ब्रिटेन सरकार सफल गुप्त परीक्षणों के बाद लाखों मुफ्त कोरोनो वायरस (Coronavirus) एंटीबॉडी टेस्ट करने की योजना बना रही है. इस टेस्ट में फिंगर प्रिक (Finger Prick) यानी उंगली में सुई चुबाने के तुरंत बाद परिणाम आ जाते हैं. ब्रिटेन के एक अखबार की खबर में यह बात कही गई है. 'द डेली टेलिग्राफ' की खबर के मुताबिक, घर में हो जाने वाले इस टेस्ट को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक समूह ने डायग्नोस्टिक कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किया है. यह टेस्ट 20 मिनट के अंदर बता सकता है कि क्या कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संपर्क में आया है. जून में किए मानव परीक्षण में इसके नतीजे 98.6 प्रतिशत तक सटीक पाए गए हैं.
ब्रिटेन में COVID-19 की जांच के लिए फिंगर प्रिक टेस्ट की तैयारी, 20 मिनट में आ जाएगा परिणाम
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0