बस्ती -लेखपाल कोरोना संक्रमित ,भानपुर तहसील किया गया बंद
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता0
बस्ती-भानपुर तहसील के एक लेखपाल को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तहसील को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभारी एसडीएम नीरज प्रसाद ने बताया कि तहसील परिसर को सैनेटाइज कर अगले दिन से पुनः काम काज शुरू किया जाएगा।