किसी देश का विकास मंदिर- मस्जिद से होता तो अमेरिका नही भारत सुपर पावर देश होता - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 29 जुलाई 2020

किसी देश का विकास मंदिर- मस्जिद से होता तो अमेरिका नही भारत सुपर पावर देश होता

विश्वपति वर्मा(सौरभ)

किसी देश का विकास यदि मंदिर और मस्जिद से होता तो अमेरिका नही भारत सुपर पावर देश होता।

विकास के दावे करने वाली मोदी और योगी की सरकार की जमीनी हकीकत जब आप जानेंगे तब आपको खानापूर्ति वाले दस्तावेजों के अलावा और कुछ नही मिलने वाला है ।

कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने पेट्रोल डीजल के साथ टोल टैक्स , रसोई गैस समेत तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम में वृद्धि कर दिया गया लेकिन उससे होने वाले अतरिक्त आय से जनता को क्या लाभ मिला यह पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ही बता पाएंगे।

यह तस्वीर अमरौली शुमाली में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन की है जो 7 वर्ष से बन रहा है लेकिन यह बात समझ मे नही आ रहा है कि आजतक इस अस्पताल की जनता के लिए खोला क्यों नही गया।
5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल से लाखों लोगों को लाभ मिलना था लेकिन निरंकुश सरकार और उदासीन अधिकारी के चलते यह अस्पताल महज शो पीस बनकर रह गया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages