कानपुर घटना के बाद डीआईजी समेत 68 पुलिसकर्मी हटाए गए

कानपुर पुलिस मुठभेड़ मामले में एक बड़े घटनाक्रम के तहत डीआईजी (एसटीएफ़) अनंत देव का तबादला मुरादाबाद सेक्टर में पीएसी में कर दिया गया है.   

उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार मिश्रा की एक चिट्ठी के आधार पर इस मामले में उन पर जाँच के आदेश दिए हैं. इस चिट्ठी में देवेंद्र मिश्रा ने विकास दुबे और स्थानीय पुलिस स्टेशन के बीच संबंध होने का आरोप लगाया था.


डिप्टी एसपी मिश्रा उन आठ पुलिस कर्मियों में से एक थे, जिनकी कानपुर मुठभेड़ में मौत हो गई.इस मामले में मंगलवार रात कानपुर एसएसपी ने चौबेपुर पुलिस स्टेशन के सभी 68 पुलिसकर्मियों को भी वहाँ से हटाकर रिज़र्व पुलिस लाइन भेज दिया है. 



और नया पुराने