INDIA-24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड मरीज ,एम्स के डायरेक्टर ने कहा 14 दिन के लॉकडाउन की आवश्यकता - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जुलाई 2020

INDIA-24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड मरीज ,एम्स के डायरेक्टर ने कहा 14 दिन के लॉकडाउन की आवश्यकता

विश्वपति वर्मा( सौरभ)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,20,916 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 27,114 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना (COVID-19) मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
इस दौरान देश में 519 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. देश में एक दिन में कोरोना से मौतों का भी यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में 5,15,386 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 22,123 लोगों की मौत हुई है. 

बता दें कि पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, वह हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और तेलंगाना. महाराष्ट्र में 7862 मामले, तमिलनाडु में 3680 मामले, कर्नाटक में 2313 केस, दिल्ली में 2089 केस और तेलंगाना में 1278 मामले सामने आए हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 226 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 57, दिल्ली में 42 और उत्तर प्रदेश में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

इसी के साथ 180 से ज्यादा देशों में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ते हुए 1.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है साथ ही इस वायरस से 5.54 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। 

वहीं AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एक बयान में कहा कि "छोटे लॉकडाउन से कोई फायदा नहीं है बढ़ते वायरस को देखते हुए 14 दिन के लिए लॉकडाउन की जरूरत है बता दें कि यूपी में 55 घंटे के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages