word- एक दिन में सर्वाधिक 1लाख 36 हजार कोविड-19 के मामले ,WHO ने कहा बिगड़ रहे हालात - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 9 जून 2020

word- एक दिन में सर्वाधिक 1लाख 36 हजार कोविड-19 के मामले ,WHO ने कहा बिगड़ रहे हालात

दुनिया के 180 से ज्यादा देश इस समय कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रहे हैं. दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 4 लाख से ज्याादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसके साथ-साथ WHO ने यह भी चेताया कि इससे दुनियाभर में असंतोष पैदा हो सकता है.
जेनेवा में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WHO प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि 'यूरोप की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं.'

WHO प्रमुख  ने कहा कि 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा अमेरिका और दक्षिण एशिया से सामने आए हैं. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages