दुनिया के 180 से ज्यादा देश इस समय कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रहे हैं. दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 4 लाख से ज्याादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसके साथ-साथ WHO ने यह भी चेताया कि इससे दुनियाभर में असंतोष पैदा हो सकता है.
जेनेवा में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WHO प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि 'यूरोप की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वैश्विक स्तर पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं.'
WHO प्रमुख ने कहा कि 1 लाख 36 हजार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा अमेरिका और दक्षिण एशिया से सामने आए हैं.