भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलना शुरू गया है. देश में बीते 24 घंटों के भीतर COVID-19 के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं, जबकि 396 मौतें हुई हैं. इनकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले है. फिलहाल कोरोना के 1,47,195 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले हैं, जबकि मौतों की संख्या 8,498 पहुंच गई.
24 घंटे में सबसे ज़्यादा 10,956 नए COVID-19 मरीज़, एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मौत
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0