COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 86 हजार, संक्रमितों के मामले में चीन से आगे निकला भारत
देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गया है. इस तरह भारत संक्रमितों के मामले में चीन से आगे निकल गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 85,940 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोनावायरस संक्रमितों के मामले में अब विश्व में भारत का स्थान 11वां है. हालांकि इस जानलेवा वायरस से होने वाली मौतों की दर चीन की तुलना में भारत में काफी कम है. चीन में जहां यह 5.5 प्रतिशत है तो वहीं भारत में यह 3.2 फीसदी है. देश में इस बीमारी से अब तक 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 35.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ