गुरुवार, 14 मई 2020

बस्ती के युवक को बिच्छू ने काटा ,इलाज के बाद निकला कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस का प्रकोप और इसका संक्रमण कितना तेजी से फैल रहा है यह किसी से छिपा नही है लेकिन जनपद में एक मामला ऐसा आया है जो डॉक्टरों को चिंतित करता है ।


 जनपद के सकलपुर निवासी दीपक को 9 तारीख को बिच्छू ने काट लिया था जहां युवक की हालत गंभीर होने के बाद उसे कैली के ओपेक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था ,इलाज के बाद जब वह स्वस्थ हुआ तो उसे कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.बता दें कि बस्ती में मिले 4 नए मरीजों में दीपक शामिल हैं.

अब चिंता का विषय यह है कि दीपक कोविड-19 का शिकार कैसे हुआ क्या वह किसी संक्रमित व्यक्ति के चपेट में आया था या डॉक्टरों की टीम में से ही कोई कोरोना पॉजिटिव था फिलहाल दीपक का इलाज करने वाले सभी को क्वारन्टीन करने की तैयारी शुरू हो गई है 

लेबल: