दूसरे राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए खास तैयारी ,जनसुनवाई पोर्टल पर करें आवेदन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 मई 2020

दूसरे राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए खास तैयारी ,जनसुनवाई पोर्टल पर करें आवेदन

देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों को उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार ने खास तैयारी शुरू की है। यूपी सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर सरकार ने प्रदेश से बाहर जाने के इच्छुक और प्रदेश में वापस आने वाले मजदूरों के लिए एक खास लिंक बना दिया है। ये लिंक सरकार के जनसुनवाई पोर्टल के होमपेज पर दिया गया है, जिसकी मदद से मजदूर अपने आवेदन कर सकते हैं। लोग अगर चाहें तो इस लिंक की मदद से यहां क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं।
प्रदेश सरकार के अधिकारियों के अनुसार, इस पोर्टल पर मजदूर ओटीपी रजिस्ट्रेशन के जरिए मोबाइल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद इन मजदूरों को जिस राज्य में जाना या जहां से आना है उसकी जानकारी और अपनी आईडी से संबंधित डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद इन डिटेल्स को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा।

http://jansunwai.up.nic.in/ उत्तर प्रदेश यूपी जाने के लिए यह लिंक इस्तेमाल करें ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages