केoसीo श्रीवास्तव
जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने तहकीकात समाचार को बताया कि लॉकडाउन के इस दौर में दुकानों के बंद होने की वजह से यात्रियों को पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान न होना पड़े इस नाते हाइवे पर यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के लिए पानी और बिस्कुट की व्यवस्था कराई गई है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह एक ऐसा दौर है जब मनुष्य को सभी सुख सुविधाओं और लाभ को त्याग कर इंसानियत के खातिर आने जाने वाले राहगीरों के लिए इस चिलचिलाती धूप में उनके लिए उनके जरूरत के चीजों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए यही इंसान का सबसे बड़ा धर्म है ।इस मौके पर महेश तिवारी, अरविंद सोनकर, लाला यादव,सहित उनके अन्य साथी मौजूद रहे।