आप इन दोनों तस्वीरों को देखिए एक तस्वीर 1947 के दौर की है और एक तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है यदि इस देश मे 73 साल में कुछ बदला है तो बस यह तस्वीर जो ब्लैक एंड व्हाइट से अब रंगीन हो चुका है।
भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद की जो त्रासदी थी आज 73 साल बाद उससे भी ज्यादा भयंकर तबाही देखी जा रही है आखिर तमाम सुबिधाओं की उपलब्धता होने के बाद सरकार ने जनता को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया ?ट्रेन और बसों को उसने क्यों बंद करा दिया?क्या सरकार महामारी की चैन को तोड़ने में कामयाब हो पाएगी या फिर जनता के साथ बर्बरता करने में उसे मजा आता है।