कोरोना संकट के दौरान समाजसेवी डॉक्टर श्रवण कुमार पटेल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ ,500 किलोग्राम राहत सामग्री जनप्रतिनिधियों को सौंपा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 मई 2020

कोरोना संकट के दौरान समाजसेवी डॉक्टर श्रवण कुमार पटेल ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ ,500 किलोग्राम राहत सामग्री जनप्रतिनिधियों को सौंपा

कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉकडाउन के बीच प्रभावित हुई आम लोगों जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए देश भर के समाजसेवी द्वारा राहत पैकेज उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि भोजन जैसी जरूरत से कोई मोहताज न हो।

इसी बीच बस्ती जनपद के रीठिया गांव के निवासी डॉक्टर श्रवण कुमार पटेल ने जनपद के असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

डॉक्टर श्रवण ने तहकीकात समाचार को बताया कि उन्होंने छोटेभाई पवन कुमार के माध्यम से 500 किलोग्राम खाद्यान्न का सहयोग दिया हैै.उन्होंने

बताया कि राहत सामग्री का पैकेट बस्ती के जनप्रतिनिधियों सांसद हरीश द्विवेदी एवं सदर विधायक दयाराम चौधरी को सौंपा गया है ताकि कोरोना संकट के दौरान असहाय वर्ग के लोगों को मदद मिल सके।

खाद्यान्न सहयोग के साथ ही डॉक्टर श्रवण कुमार पटेल ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपाय बताये-

कि सार्वजनिक वाहन जैसे बसट्रैनऑटो या टैक्सी से यात्रा ना करें  घर में मेहमान ना बुलाएँ , घर का सामान किसी और से ना मंगाएं ऑफिस , स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर  जाएँ ,अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज्यादा सतर्कता बरतें अलग  कमरे में रहें और साझा रसोई और बाथरूम को लगातार साफ़ करें  

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages