रविवार, 24 मई 2020

बस्ती में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले ,संक्रमित लोगों की संख्या 125

बस्ती जनपद में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 125 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 02 की मौत हो चुकी है। 

एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि दो सोनहा थाने के बनरही गांव के ,एक भानपुर का तथा चौथा लालगंज के एक शंकरपुर और पांचवा संक्रमित गौर थानांतर्गत मेहनियां गांव का रहने वाला है। बनरही गांव के दोनों पॉजिटिव पति-पत्नी है। इन्हें भानपुर में क्वारंटीन किया गया है। शेष तीन होम क्वारंटीन हैं। 


लेबल: