मेहनकश लोगों द्वारा उपजाए गए सामग्रियों को जमाकर मुट्ठीभर लोग एसी कमरे में बैठ कर लाचारों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कर रहे अपील
विश्वपति वर्मा-
वहीं मुठ्ठी भर लोग इन्ही मेहनकश लोगों द्वारा उपजाए गए सामग्रियों के बदौलत एयरकंडीशनर कमरे में बैठ कर देश के गरीबों और लाचारों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं।
अब कायदे में इस बात को देश के प्रत्येक बुद्धजीवियों को समझना होगा कि समूचे हिंदुस्तान से साम्रज्यवाद का नाश करने के लिए इंकलाब के नारे को बुलंद करते हुए देश भर के कोने कोने में व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर उसपर जीत हासिल करना होगा अगर ऐसा करने में देरी किया जाएगा तो निश्चित तौर पर अबकी बार किसी नई तबाही में समूचे विश्व को आवश्यक सामानों के लिए मोहताज होना पड़ेगा उदाहरण स्वरूप अगले 30 वर्षों में दुनिया भर में पानी की कमी हो जाये तो इसका परिणाम सबसे पहले किसे भुगतना पड़ेगा।
लेबल: विचार
<< मुख्यपृष्ठ