कोरोना वायरस के कहर से 60 सालों में पहली बार रुक जाएगा एशियाई देशों का विकास: आईएमएफ़
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने कहा है कि 60 सालों में पहली बार इस साल एशियाई देशों का विकास रुक जाएगा. आईएमएफ़ के अनुसार एशियाई देशों के विकास में कमी ''पूरे वैश्विक वित्तीय संकट के सालाना औसत विकास दर (4.7 फ़ीसदी) या एशियाई वित्तीय संकट (1.3 फ़ीसदी)'' से भी ज़्यादा ख़राब होगा.
आईएमएफ़ के अनुसार अगर कोरोना वायरस को रोकने की नीतियां प्रभावी होती हैं तो 2021 में एशियाई देश के विकास दर में एक बार फिर उछाल आएगा.
आईएमएफ़ की चेतावनी विश्व बैंक की उस चेतावनी के ठीक एक दिन बाद आई है जब विश्व बैंक ने कहा था कि दक्षिण एशियाई देश पिछले 40 वर्षों में सबसे ख़राब आर्थिक संकट से गुज़र रहे हैं.
<< मुख्यपृष्ठ