देश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस से अब 4400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है.
ऐसे में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो कई राज्यों ने केंद्र से यह अनुरोध किया है कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाए. इस बीच मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी से जब लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं, कृपया अटकलें ना लगाएं. स्थिति को देखकर इस बारे में फैसला लिया जाएगा. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है जो 25 मार्च से शुरू हुआ था.