बुधवार, 4 मार्च 2020

भारत/-कोरोना का बढ़ता कहर ,ईरान से लौटे सैन्य अधिकारी में मिला संक्रमण का लक्षण

ईरान की राजधानी तेहरान से हफ्ते भर पहले भारत लौटे 32 वर्षीय सैन्य अधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में नजदीकी महू छावनी के सैन्य अस्पताल में मंगलवार को भर्ती किया गया. समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के जिला प्रभारी डॉ. संतोष सिसोदिया ने बताया कि 32 साल के सैन्य अधिकारी के स्वास्थ्य की महू छावनी के सैन्य अस्पताल में जांच की गई है. उन्होंने गले में खराश की शिकायत की है. सिसोदिया ने बताया, 'सैन्य अधिकारी तेहरान से 25 फरवरी को भारत लौटे थे. उनकी हालत ठीक है. उन्हें महू के सैन्य अस्पताल में सावधानी के तौर पर अलग वॉर्ड में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

बता दें कि भारत मे कोरोना वायरस के अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं।

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी । उप निदेशक पंचायत ने आगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती क...