देश में कोरोनावायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार से तीन हफ्तों के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है ताकि इस घातक वायरस को फैलने से रोका जा सके उसके बावजूद भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 649 पहुंच गई है. वहीं, इस बीमारी के शिकार 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तीन लोगों की जान गई है. इसके बाद गुजरात में दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 43 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 43 लोग ठीक हुए हैं.
इस वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तीन लोगों की जान गई है. इसके बाद गुजरात में दो लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 43 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 43 लोग ठीक हुए हैं.